हमारी प्यारी धरती
*हमारी प्यारी धरती *
हरी-भरी यह धरती प्यारी,
नदियाँ, पहाड़, और फूलों की क्यारी।
पक्षी गाते मीठे गाने,
सूरज, चाँद, सितारे सुहाने।
बारिश की बूँदें जब आती,
धरती पर हरियाली छा जाती।
पेड़ों का हम मान बढ़ाएँ,
धरती को हरा-भरा बनाएँ।
जहाँ देखो हरियाली छाई,
सारे जग में खुशियां लाई।
सूरज की किरणें जीवन लाएँ,
हम सब मिलकर इसे बचाएँ।
-निहारिका
latest video
news via inbox
Nulla turp dis cursus. Integer liberos euismod pretium faucibua